Abha (Ayushman Bharat Health Account) कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत की डिजिटल स्वास्थ्य की एक योजना है। Abha Health Card का मुख्य उद्देश्य यह है की जितने भी भारतीय हॉस्पिटल में इलाज कराते है उनका स्वास्थ्य संभंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन डिजिटली स्टोर किया जा सके जिससे जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सके।
इस का कार्ड इस्तेमाल अस्पताल में होता है जैसे की आप अस्पताल में जाते हो तो स्वास्थ्य संभंधित कागज, रिपोर्ट, मेडिसिन, चेकअप यह सब आपको अपने साथी रखना पड़ता है। अगर आपके पास आभा कार्ड है तो आपको इन सब कागज को अपने पास रखने की जरुरत नहीं होगीं आपकी पूरी Medical History आभा कार्ड में ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
Abha Card Registration (Apply Online)
- नया आभा कार्ड (Ayushman Bharat Health Account) बनाने के लिये abha.abdm.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Create Abha Number बटन पर क्लिक करे।
- अभा कार्ड बनाने के लिये आपके पास दो विकल्प है Aadhaar और Driving Licence इनमे से जो भी आपके पास है उसे चुने हम यहा आधार चुन रहे है क्योंकि यह सबके पास होता है।
- Consent Collection में आपको आधार संख्या दर्ज करनी है बादमे I Agree पे टिक मार्क करना है बादमे Captcha डालकर Next बटन पर क्लिक करे।
- Aadhaar Authentication करने के लिये अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे बादमे मोबाइल नंबर दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे।
- Communication Details में अपना ईमेल दर्ज करके Verify करे या फिर Skip for Now बटन पर क्लिक करे।
- Abha Address Creation में अपने लिये abha address बनाये इसके लिये आप Suggestions का इस्तेमाल भी कर सकते है बादमे Create Abha बटन पर करे।
- आखिर में आपके सामने Abha ID Card आ जायेगा यहा आपको Download और Print का विकल्प मिल जायेगा।
Important Links
Visit the Official Portal |
abha.abdm.gov.in |
Abha Card Contact Details
National Health Authority 9th Floor, Tower-1, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001 |
Toll-Free Number: 1800-11-4477 Email: abdm[at]nha[dot]gov[dot]in |