Abha Health ID Card pdf Print / Download

अगर आपने Abha कार्ड बनवा लिया है तो आप उसको pdf फाइल में निकाल सकते है इस लेख को पढकर आप आसानी से अपना ABHA Card pdf फाइल में डाउनलोड कर पायेंगे।

Abha Card डाउनलोड और प्रिंट करे

  • अगर आपने पहले सी ही आभा कार्ड (Ayushman Bharat Health Account) है तो उसे डाउनलोड करने के लिये abha.abdm.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाये।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Login या फिर Abha Login बटन पर क्लिक करे।
Abha Health ID

  • लॉगिन करने के लिये Mobile Number या फिर Abha Number इनमे से कोई एक विकल्प चुने बादमे Number और Captcha कोड दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे। उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे।

  • Abha Account पर लॉगिन करने के बाद आप Abha Health Card Download और Print कर पायेंगे।
Abha Card Download pdf

Important Links

Abha Card रजिस्ट्रेशनRecover Abha ID Number
आभा कार्ड e-KYC

Leave a Comment