क्या आपके आभा कार्ड में नाम या फिर DOB गलत दर्ज हुआ है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करके आभा कार्ड की e-KYC करनी होगी। इस लेख को पढकर आप आसानी से ऑनलाइन e-KYC कर पायेंगे।
आभा कार्ड ई-केवायसी
- आभा कार्ड की ई-केवायसी करने के लिये अधिकृत abha.abdm.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Login लिंक पर क्लिक करे।
- लॉगिन करने के लिये Mobile Number या फिर Abha Number इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर Number दर्ज करे बादमे Captcha दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे। उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे।
- लॉगिन करने के बाद आपके Abha Card की सम्पूर्ण जानकारी आपके स्क्रीनपर आयेगी KYC करने के लिये Re-KYC Verification बटन पर क्लिक करे।
- e-KYC करने के लिये Continue बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपकी Abha Card की eKYC पूरी हो जायेगी और इसकी सुचना आपके स्क्रीनपर आयेगी।